Udyami Protsahan Program

उद्यमी प्रोत्साहन प्रोग्राम सहारनपुर उत्तर प्रदेश

स्टार्टप प्रोग्राम में पार्ट लेकर अपनी खुद के कम्पनी शुरू करें और अपनी ब्रान्ड से अपने मन का आइटम मार्केट में लॉन्च करें। आप कपड़े, खाद्य पदार्थ, फर्नीचर, सजावटी सामान, बिजली उपकरण, आदि जैसे सैकड़ों आइटमों का बिजनेस आसानी से कर सकते हैं।

तिथी: मंगलवार 5 अगस्त 2025

समय: 12 pm से 5 pm

स्थान:- EPCH-CFC मण्डी समिति मार्ग सहारनपुर, उत्तर प्रदेश

ट्रेनिंग और सपोर्ट विषय:-
1. प्रॉडक्ट आइडिया एवं प्लानिंग
2. प्रॉजेक्ट लागत एवं साधनों की व्यवस्था
3. कंपनी रजिस्ट्रेशन एवं कानूनी अनुपालन
4. गुणवत्ता सुधार
5. ब्राण्ड बनाना, प्रचार एवं मार्केटिंग
6. बिजनेस संबंधित पेपर - वर्क

सभी के लिए प्रवेश निशुल्क है। तुरन्त रजिस्टर करें।

Date: 2025-08-05 Time: 12:00:00

Register Now